बीवी से नाजायज संबंध का शक: तड़पा-तड़पा कर ली दोस्त की जान, आंख फोड़ी, सिर-पैर काटा, दी दुश्मनों से बदतर मौत

[ad_1]

Suspicion of illegitimate relationship with wife Husband tortured and killed friend in agra up news

परिवारीजन और मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के थाना बाह के खेड़ा राठौर के धांधूपुरा गांव के लापता छोटेलाल की हत्या पत्नी के साथ संबंधों के शक में दोस्त देवेंद्र ने की थी। हत्या के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर शव चंबल के बीहड़ में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 30 मार्च को रात 8 बजे धांधूपुरा गांव निवासी छोटेलाल (25) घर से निकला था। उसके दोस्त देवेंद्र ने उसे खादर में बुला लिया। अपनी पत्नी के साथ संबंधों के शक में देवेंद्र ने साथियों के साथ छोटेलाल पर डंडों से हमला बोल दिया। क्रूरता से हत्या की वजह पूछे जाने पर उसने पुलिस को बताया कि छोटेलाल को उसने अपनी पत्नी से बातें करते हुए देखा था। उस पर पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, इसलिए मार डाला।

ये भी पढ़ें – तालिबानी सजा: युवक को पेड़ से लटकाकर नीचे से लगाई आग, वो चीखता रहा…, मंजर देख कांप गए लोग

क्रूरता की हदें की पार

बरामद शव की गर्दन की हड्डी टूटी थी। एक आंख फूटी थी तथा पैर कटा था। साथ ही गुप्तांग में भी चोट थी। क्रूरता से हत्या किए जाने के बाद चंबल के बीहड़ के खादर में गड्ढा खोदकर शव दवा दिया था। एसीपी बासौनी आनंद पांडेय ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर देवेंद्र को जेल भेज दिया है। हत्या में नामजद किए गए उसके भाई तालेवर आदि की गिरफ्तारी के लिए खेड़ा राठौर पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *