Akanksha Dubey: समर सिंह का बड़ा खुलासा, ‘मुंबई और वाराणसी के दो युवक आकांक्षा के बहुत करीब थे’

[ad_1]

Akanksha Dubey: Samar Singh's big disclosure, 'two youths from Mumbai and Varanasi were very close to Akanksha

समर सिंह
– फोटो : social media

विस्तार

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  मामले के आरोपी गायक समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को कमिश्नरेट के सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय को सूचना मिली कि समर सिंह देहरादून से गाजियाबाद में अपने एक परिचित के फ्लैट में आने वाला है। शुक्रवार को वह देहरादून लौट जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Samar  Singh: 25 मार्च..आकांक्षा की आखिरी कॉल..और कुछ सेंकेंड की बातचीत, मरने से पहले Akanksha से हुई थी बात

सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय की सूचना के आधार पर आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, दरोगा अजय यादव और हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानंद यादव व दिवाकर वत्स की टीम ने समर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में समर सिंह ने कई खुलासे किए। अपने बयान में समर सिंह ने  वाराणसी और मुंबई के दो युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ही आकांक्षा के बहुत करीब थे। समर सिंह के इस बयान के बाद मामला और पेचीदा होता जा रहा है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *