[ad_1]

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन का इंजन सोमवार को ब्लॉक हो गया। ब्लॉक इंजन से ही यात्रियों को लेकर ट्रेन मैलानी के लिए रवाना हुई। मटेरा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही इंजन ने लोड लेना छोड़ दिया। जिस पर नेपालगंज रोड से आई दूसरी ट्रेन का इंजन बदल कर उसे मैलानी के लिए रवाना किया गया। ट्रेन का इंजन खराब होने के चलते मैलानी जाने वाली दूसरी पैसेंजर ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी।
बहराइच रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह 8.20 बजे पैसेंजर ट्रेन मैलानी जंक्शन के लिए रवाना हुई लेकिन ट्रेन का इंजन पहले से ही ब्लॉक था, जिसके चलते ट्रेन लोड नहीं उठा पा रहा था। इसके बाद भी ट्रेन का संचालन अपने निर्धारित समय पर किया गया। ट्रेन धीरे-धीरे चलते हुए बहराइच से रिसिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां पर ट्रेन के सुबह 9.28 बजे पहुंचते ही चालक ने रोक दिया।
ये भी पढ़ें – मायावती बोलीं- माफिया अतीक अहमद के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी बसपा
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी का एलान, यूपी में जुलाई में 35 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे
इसी दौरान नेपालगंज रोड से चलकर बहराइच जाने वाली ट्रेन पहले से ही खड़ी थी। नेपालगंज रोड से आई ट्रेन के इंजन को मैलानी जाने वाली ट्रेन में जोड़ा गया। इसके बाद 10 बजे ट्रेन मैलानी के लिए रवाना हुई। इस दौरान मैलानी और नेपालगंज से बहराइच जाने वाली ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। सभी गर्मी और प्यास से परेशान दिखे।
दूसरी ट्रेन हुई निरस्त
नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से बहराइच जाने वाली ट्रेन को ही नंबर बदलकर मैलानी के लिए सुबह 10 बजे रवाना किया जाता है लेकिन पहली ट्रेन का इंजन खराब होने के चलते उसी ट्रेन का इंजन उसमें जोड़ा गया जिसके चलते बहराइच रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे मैलानी जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। इससे मैलानी रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। सभी अपने घर वापस लौटने को विवश हुए।
[ad_2]
Source link