Bollywood : जैगम इमाम की फिल्म “सुपर वुमन” में नज़र आएंगे तिगमांशू धूलिया, जल्द शुरू होगी शूटिंग

[ad_1]

Bollywood: Tigmanshu Dhulia will be seen in zaigham imam film "Super Woman", shooting will start soon

Prayagraj News : जैगम इमाम और तिग्मांशू धुलिया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

राइटर डायरेक्टर ज़ैगम इमाम अपनी फ़िल्मों के माध्यम से समाज में आपसी सौहार्द लाने की कोशिश करते देखे जाते हैं। ज़ैगम इमाम की पिछली फ़िल्म “नक्काश” की कहानी भी ऐसी थी जो सामाजिक सौहार्द को मज़बूत करने की उनकी एक कोशिश थी। ज़ैगम इमाम का मानना है फ़िल्म समाज का आइना होती हैं और समाज के प्रति फ़िल्मों की जिम्मेदारियां भी हैं जिसे हम फिल्म बनाने वालों को ज़रूर निभानी चाहिए उनका मानना है फ़िल्म ऐसी होनी चाहिए जो समाज पे असर करें।

सुपर वूमेन की कहानी भी ऐसी है जो सोशल अवॉर्नेस का काम करेगी। फ़िल्म एक ऐसे विषय पर बनी है जिस पर लोग बात करने से कतराते हैं। उनकी इस फ़िल्म में अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लन हैं और उनके साथ नज़र आयेंगे इलाहबाद यानी प्रयागराज के बड़े डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपने किरदार रामाधीर सिंह के ज़रिए दर्शकों का दिल जीत लिया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *