[ad_1]

सड़क हादसे में जीप के उड़े परखच्चे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बिहार जिले के कटेया से सवारियों को लेकर देवरिया आ रही एक जीप को मंगलवार की सुबह ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर इंस्पेक्टर के साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और जीप को खिंचवाकर थाने लाए। हादसे के बाद देवरिया कसया रोड पर आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।
गोपालगंज जिला स्थित कटया थाना क्षेत्र से एक जीप चालक मंगलवार की सुबह सवारियों को लेकर जिला मुख्यालय जा रहा था। अभी वह देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया।
इसे भी पढ़ें: बरहज सरयू नदी में उतराता मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका
ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जीप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जीप चालक गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र स्थित धनौती गांव निवासी प्रभु दयाल (35) पुत्र श्री नारायण, किरण सिंह (30), बबीता (35), विजय, शिल्पी (20) और रेखा (4) घायल हो गए।
जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राव एसएसआई शैलेश कुमार पुलिसकर्मियों के के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस पर लादकर सदर अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने चालक प्रभु दयाल को मृत घोषित कर दिया। इसमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link