Mirzapur News: घर के बाहर खड़ी पिकअप में अचानक लगी आग, जलकर राख हुआ वाहन, जांच जारी

[ad_1]

Mirzapur News: A sudden fire broke out in a pickup parked outside the house, the vehicle burnt to ashes, inves

घर के बाहर खड़ी पिकअप में अचानक लगी आग, जलकर राख हुआ वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर में जमालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोहरी गांव के पास घर के बगल में इस्टेट हाइवे के किनारे खड़ी पिकअप वाहन में मंगलवार की देर रात संदिग्ध हालत में आग लग गई। इससे पिकअप जलकर राख हो गयी।

क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी भरोस बियार चंदौली जनपद के नरायनपुर निवासी संतोष यादव का पिकअप मालवाहन गाड़ी चलाता है। मंगलवार की रात पिकअप वाहन अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी कर भोजन करने के बाद परिवार के साथ घर में सोने चला गया। देर रात  करीब 12 बजे के बाद पिकअप से आग की लपटे उठने लगी। शोर शराबा सुनकर नींद खुली।  शोरगुल मचाने पर  मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। काफी परिश्रम के बाद शोला बने जलते पिकअप वाहन पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक पिकअप जलकर राख हो गयी। पिकअप का आगे का टायर, सीट, केबिन व इंजन जल  गया। चालक ने फोन से पीआरवी- 112  पुलिस को और वाहन मालिक को सूचना दिया। डबक चौकी इंचार्ज सुबाष चंद्र बौद्ध ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *