प्रयागराज : कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक को लाया गया नैनी जेल, माफिया बोला- जेल से नहीं रची कोई साजिश

[ad_1]

Amidst tight security, Mafia Atiq was brought to Naini Jail, Mafia said - no conspiracy hatched fro

Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाया गया।  इस दौरान बीच में उसकी गाड़ी धक्का प्लेट हो गई थी, जिससे माफिया सहम गया था कि कहीं गाड़ी पलट न जाए। पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर अतीक की गाड़ी को स्टार्ट किया। नैनी जेल पहुंचने पर माफिया अतीक अहमद ने कहा कि सरकार मिट्टी में मिलाने की बात कर रही है वह मिट्टी में तो पहले ही मिल चुका है।

 

मुझको परेशान किया जा रहा है। कोई साजिश जेल  से रची जा रही है। मेरे पूरा परिवार परेशान है। मैने जेल से किसी को फोन नहीं किया। वहां पर जैमर लगा हुआ है। मैं छह साल से जेल में हूं कैसे साजिश रच सकता हूं। पुलिस मेरे पूरे परिवार को परेशान कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *