UP Nikay Chunav 2023: 78 साल की उम्र में 97 बार हार चुके चुनाव, हसनुराम एक बार फिर से चुनावी मैदान में

[ad_1]

UP Nikay Chunav 2023 Hasanuram Ambedkari Files Nomination For Election 97th time In Agra

हसनुराम एक बार फिर से चुनावी मैदान में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। प्रत्याशी दल बल के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इधर 97 बार चुनाव लड़ चुके खेरागढ़ ब्लॉक के गांव नगला दुल्हे खां निवासी 78 साल के हसनुराम अम्बेडकरी धोतीकुर्ता पहन साइकिल से नामांकन करने पहुंचे। खेरागढ़ तहसील पर नगर पंचायत खेरागड़ के अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम खेड़ अनिल कुमार सिंह को सौंपा और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।

अनोखा कीर्तमान बनाना चाहते हैं  हसनुराम

खैरागढ़  ब्लॉक के गांव नगला दूल्हे खां निवासी हसनुराम ने बताया कि वे वर्ष 1985 से चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें विधानसभा, लोकसभा, एमएलसी, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत, प्रधान, क्रय विक्रय, पार्षद के पद शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें – Taj Mahal: पारा 40 डिग्री के हुआ पार, ताजमहल में संगमरमर दहका…; बेहोश हुई मॉडल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *