चरित्र शंका में उजड़ा परिवार: पत्नी-बच्चों का रेता गला, खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, बोला- ऑटो से आता…

[ad_1]

Family destroyed due to character doubt in Kanpur Dehat, husband strangles wife and children, video made befor

kanpur dehat murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में शनिवार को एक युवक ने पत्नी व दो बच्चों की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पहले युवक ने पत्नी के चेहरे व गले पर दराती से कई वार करने के साथ डंडे से पिटाई भी की। इसके बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी पर आईजी व एसपी ने मौके का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के मोबाइल में मिले एक वीडियो व अफसरों की छानबीन में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने दराती व डंडा बरामद कर लिया है।

हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल निषाद (40) गुजरात के सूरत में एक साड़ी कारखाने में नौकरी करता था। चार दिन पहले ही वह सूरत से घर आया था। इंद्रपाल ने शनिवार को पत्नी निशा (36), बेटे प्रवेश (12), बेटी जाह्नवी (8) की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *