America: मैनहट्टन में अचानक ढहा पार्किंग गैराज, 1 की मौत 5 अन्य घायल

[ad_1]

अमेरिका में लोअर मैनहट्टन के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में एक पार्किंग गैराज अचानक ढह गया है, गैराज ढहने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. जबकि, पांच अन्य घायल हो गए हैं. गैराज ढहने की वजह से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गैराज का कंक्रीट का फर्श ताश के पत्तों की तरह ढह गया और उसके नीचे गाड़ियां दब गईं. घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि गैराज ढहते ही वहां से लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं. पास में स्थित पेस यूनिवर्सिटी के छात्र लियाम गेटा ने कहा- भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ. एक अन्य छात्र जेडेस स्पेलर ने कहा- वह मंजर कितना खौफनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास मौजूद लोगों को ऐसा लगा मानो भीषण विस्फोट से धरती की अंदरूनी परत में दरार पैदा हो गई है.

इमारत से कारें गिरती आईं नजर

जेडेस स्पेलर ने मामले पर बात करते हुए आगे बताया कि शुरुआत में उसे लगा कि कोई बम विस्फोट हुआ है. कुछ अन्य छात्रों ने बताया कि उन्हें इमारत से कारें गिरती नजर आईं. फायर डिपार्टमेंट में हेड ऑफ ऑपरेशन जॉन एस्पोसिटो ने कहा कि गैराज में तलाश अभियान जारी है उन्होंने बताया कि ऊपरी मंजिल पर फंसे एक कर्मचारी को पड़ोसी की छत के जरिये बाहर निकाला गया. एस्पोसिटो ने कहा- यह कर्मचारी होश में था. वह लगातार मदद की गुहार लगा रहा था. उसे बगल की इमारत की छत के रास्ते गैराज से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि घटना में घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत स्थिर बताई जा रही है.

गैराज ढहने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं

एस्पोसिटो के अनुसार, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और ब्रुकलिन ब्रिज से कुछ दूरी पर स्थित यह पार्किंग गैराज कल शाम 4 बजे के आसपास ढह गया. इसके चलते, पास में स्थित पेस यूनिवर्सिटी ने परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला और शाम की सभी क्लासेज रद्द कर दीं, ताकि इमारत की सुरक्षा का आकलन किया जा सके. पार्किंग गैराज के ढहने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. सिटी बिल्डिंग्स डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि तीन मंजिला इस इमारत का इस्तेमाल 1920 के दशक से ही पार्किंग स्थल के रूप में किया जा रहा है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *