Agra: कॉलेज की दीवार फांदकर शोहदे ने छात्रा संग की ऐसी हरकत, पहुंच गया हवालात

[ad_1]

one sided lover By climbing college wall such an act with girl student reached the lockup

arrested demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक छात्रा का पीछा करते हुए शोहदा बुधवार को उसके कॉलेज में पहुंच गया। उससे कैंटीन में छेड़छाड़ की। छात्रा की मां ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।

यहां का है मामला 

कमला नगर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय छात्रा हरीपर्वत क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि बुधवार को बेटी कालेज की कैंटीन में पानी लेने गई थी, तभी मोहल्ले का रहने वाला अंशुल शाक्य आ गया। यह देखकर वह कक्षा के लिए चल दी। इस पर वो पीछा करने लगा। छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर धमकी दी। बेटी ने घर आकर घटना की जानकारी दी। इससे पहले भी वो छेड़छाड़ कर चुका है। तब उसे थाना कमला नगर पुलिस के पास ले गए थे। मगर, केस दर्ज नहीं कराया था। इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। 

ये भी पढ़ें – Agra: मेडिकल स्टोर में बच्चे से लेकर महिला तक का हो रहा था इलाज, स्वास्थ्य विभाग की जांच में हुआ ये खुलासा

इसलिए बढ़ा दुस्साहस

पीड़िता ने बताया कि पहले उचित कार्रवाई न होने से उसका दुस्साहस बढ़ गया और वह कॉलेज तक पहुंच गया। मामले की जानकारी देते हुए हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। वह कॉलेज का छात्र नहीं है। वह दीवार फांदकर कॉलेज में घुस गया था। छात्रा से कहा गया है कि वो बेखौफ होकर कॉलेज जाए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *