[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलिया में सदर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मां अम्बा कालोनी में मंगलवार की रात इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजवाया। मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल रहा।
पुलिस के अनुसार, बांसडीहरोड़ थाना के भुइली गांव निवासी मनोज पांडेय के पुत्र अजय पांडेय 18 वर्ष इंटर का छात्र था।
यह भी पढ़ें- UP board result 2023: बोर्ड परीक्षा में बेटियां फिर अव्वल, ये रहे 10वीं और 12वीं के टॉपर
वह शहर के बेदुआ मोहल्ले में मां अम्बा कालोनी में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार को इंटर का परीक्षाफल आया था, जिसमें अजय फेल हो गया था। इससे आहत होकर अजय रात में कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों का फोन न उठाने पर बगल के लोगों ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, दरवाजा न खोलने पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गये। अजय पांडेय का शव फंदे से लटका मिला। नौवजान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां व छोटी बहन का रोते-रोते बुरा हाल रहा। बहन दिव्याजंली पांडेय ने बताया कि उसका भाई परीक्षा परिणाम प्रतिकूल होने से दुखी था। वह अकेले रहता था, कभी कभी हमलोग आते थे। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link