[ad_1]

आजमगढ़ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी की नीतियां स्पष्ट हैं। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्य किया है। दंगा और कर्फ्यू से उत्तर प्रदेश को मुक्त किया है। जिससे प्रदेश गुंडा रहित प्रदेश बन रहा है और इसीलिए जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है। बीजेपी सुशासन और विकास को मुद्दा बनाती है। उक्त बातें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहीं।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जनपद में वहां के समेकित विकास को लेकर योजना तैयार की है। सड़क, बिजली, नाली की व्यवस्था को दुरुस्त किया है। आजमगढ़ के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग विश्वविद्यालय की उन्होंने जनपद में स्थापना कराई है।
आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन रहा है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनों की कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है। इससे आवागमन सुलभ हुआ है। दूसरे जनपदों में जाने के लिए लोगों की सुविधाएं बढ़ीं हैं। भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था, सुशासन और विकास के मुद्दों को लेकर चल रही है।
ये भी पढ़ें: दो सगी बहनें एक ही युवक को बता रहीं खुद का पति, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे
[ad_2]
Source link