Chardham Yatra: तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर, चारों धाम में मिलेगी 5-जी नेटवर्क की सुविधा

[ad_1]

Reliance Jio 5G Mobile Network available in Chardham Yatra 2023

चारधाम में मिलेगा 5G नेटवर्क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चारों धाम में इस बार तीर्थयात्रियों को 5-जी सेवाओं का लाभ मिलेगा। बृहस्पतिवार से इसकी शुरुआत हो गई है। आईटी विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं। राज्य में अभी 5-जी सेवाएं शुरू करने को लेकर काम चल रहा है। प्रदेश स्तर पर अलग-अलग कंपनियां अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही हैं।

इस बीच 5-जी सेवाओं की पुख्ता शुरुआत बृहस्पतिवार से चारों धामों में हो गई। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसका शुभारंभ किया। सचिव आईटी शैलेश बगोली ने बताया कि कई माह पहले से ही चारों धाम में 5-जी सेवाएं शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया था। जियो ने इसका इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।

Chardham Yatra: सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए नौ अलग-अलग भाषाओं में जारी की SOP, पढ़ें पूरी जानकारी

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर जियो की ये सेवाएं शुरू हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि तीर्थयात्रियों को इससे हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ मिलेगा। वहीं, राज्य में डाटा नेटवर्क भी मजबूत होगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार, सीईओ योगेंद्र सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी व जियो के अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *