[ad_1]

पुंछ में मौसम साफ होने के बाद छाए बादल
– फोटो : संवाद
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते जम्मू कश्मीर में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जम्मू व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की शुरुआत बादलों की गरज के साथ हुई। रविवार शाम से ही उधमपुर, राजोरी समेत जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर बारिश और आंधी जारी है। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। लद्दाख में भी बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर में आज बारिश की संभावना है। कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है। जिला अनंतनाग के पहलगाम की बेताब घाटी ताजा हिमपात हुआ है। इधर, रामबन में जिला प्रशासन ने मौसम बिगड़ने के चलते तौर पर आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। हालांकि अगर परीक्षाएं हुईं तो वो आयोजित की जाएंगी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Heavy snowfall witnessed in Pahalgam’s Betaab Valley, Anantnag pic.twitter.com/vblcUX8GcJ
— ANI (@ANI) May 8, 2023
इससे पहले रविवार को पश्चिमी विक्षोभ कहीं सक्रिय तो कहीं मंद रहने से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहा। कश्मीर के कई हिस्सों में दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, जम्मू संभाग के अधितर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
गांदरबल में बर्फीले तूफान की चेतावनी
हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार आठ मई को एक बार फिर दोपहर बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और अधिकतर क्षेत्रों में बारिश या ओलावृष्टि होगी। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बारामुला के गांदरबल जिले में अगले 24 घंटों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सोनम लोटस का कहना है कि नौ मई से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम तापमान रिकार्ड हुआ है।
All Schools (Government & Private) up to middle level (Class 8) in Ramban District shall remain closed today in view of heavy rains. However, exams if any, shall be held as per schedule. @diprjk @OfficeOfLGJandK @DrJitendraSingh @Rameshkumarias @mussarat_zia @ChiefRamban pic.twitter.com/43iDh4mRaJ
— Deputy Commissioner, Ramban (@dcramban) May 8, 2023
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री की गिरावट के साथ 19. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 20. 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जोकि सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
गुलमर्ग में सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 8. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। जम्मू जिले में दिन का अधिकतम तापमान 31. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जोकि सामान्य से करीब पांच डिग्री कम है।
बटोत में चार डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 22. 0 डिग्री सेल्सियस और श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 29. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जोकि सामान्य से करीब तीन डिग्री कम है।
[ad_2]
Source link