[ad_1]

युवक का शव मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार दोपहर को स्नान करने गए दो दोस्त डूब गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद करने में सफलता पाई है। जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही भुसवर गांव निवासी अजय कुमार के बेटे अनुज कुमार (18) के रूप में की गई है। जबकि लापता युवक विभूतिपुर पूरव पंचायत के वार्ड 8 निवासी लालो शर्मा के बेटा पंकज कुमार (18) बताया गया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढ़ने के लिए लोग प्रयास कर रहे हैं।
मृतक अनुज कुमार की फाइल फोटो
लोगों ने बताया कि अनुज अपने मित्र पंकज के साथ बूढ़ी गंडक नदी के नरहन घाट के पास स्नान कर रहा था। वहां पर कई और लोग भी स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पंकज अचानक गहरे पानी में चला गया। लोगों का कहना है कि अपने मित्र को बचाने के चक्कर में अनुज भी गहरे पानी में चला गया। इससे दोनों डूब गए। घाट पर स्नान रहे आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने अपने प्रयास से अनुज का शव बरामद कर लिया। जबकि पंकज की तलाश की जा रही है।
लोगों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी से निकाल कर अनुज को विभूतिपुर पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिवार वालों के दबाव पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर सदर अस्पताल में भी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पंकज को ढूंढ़ने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link