[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 May 2023 03:32 PM IST

बिजनौर में मतगणना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिजनौर जनपद में नगीना की जनता ने पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम को लगातार दूसरी बार जीताकर मरहूम शेख खलीलुर्रहमान के परिवार को लगातार पांचवीं बार पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी थमा दी। विपक्षी नेताओं की तमाम कोशिशें ताहिरा बेगम के विजय रथ को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई। ताहिरा बेगम ने भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद कुशवाह को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार की सुबह 8 बजे हिंदू इंटर कॉलेज में 19 मेजों पर नगर पालिका परिषद नगीना के अध्यक्ष एवं सभासदों की मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। पहले राउंड से ही निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम ने जीत के लिए जो बढ़त बनाने का सिलसिला शुरू किया वह अंतिम पांचवें राउंड तक बरकरार रहा।
भाजपा व सपा प्रत्याशी क्रमश दूसरे व तीसरे नंबर पर ही बने रहे। स्थानीय सपा विधायक मनोज पारस ने इस चुनाव को अपना प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए दिन रात कड़ी मेहनत की थी लेकिन नगीना की जनता ने खलीलुर्रहमान के परिवार का साथ नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें: Meerut: ओवैसी की पतंग ने पंक्चर की सपा की साइकिल, वोट की ताकत दिखाने के लिए मुस्लिम हुए लामबंद
[ad_2]
Source link