कासगंज के इस मार्ग पर आई ‘अजीब’ आफत: जान बचाकर भागे लोग, अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, छह घायल

[ad_1]

Tempo overturned due to bee attack six passengers injured

मधुमक्खियों का हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कासगंज में सहावर के ग्राम परतापुर के निकट दोपहर के समय मधुमक्खियां आफत बनकर लोगों पर टूटीं। मधुमक्खियों ने इस तरह हमला किया कि लोगों को जान बचाना मुश्किल पड़ गया। इनके हमले से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

ये है मामला 

टेंपो सहावर से कासगंज की ओर आ रहा था। जब टेंपो ग्राम परतापुर के निकट पहुंचा तभी मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया। चालक शाहिद (24) निवासी मोहल्ला काजी सहावर के पैर में मधुमक्खी ने काट लिया, जिससे उसका टेंपो से नियंत्रण हट गया और टेंपों अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक के अलावा शबाना (40) निवासी सहावर मोहल्ला काजी, मृदुल (27 ), शीला दीक्षित (75 ) निवासी उलाई खेड़ा सुनगढ़ी, रामकिशोर (28), हरीश चंद्र (50) निवासी खेरई थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद घायल हो गए।

ये भी पढ़ें – परिवार की बदनामी का डर: बहन की खातिर मजबूर हुआ दिव्यांग, सुसराइड नोट लिखा और दे दी जान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *