Una News: चैतन्य शर्मा बोले- इथेनाल प्लांट में सरकार करेगी 250 करोड़ का निवेश

[ad_1]

Chaitanya Sharma said  Govt will invest 250 crores in ethanol plant

चैतन्य शर्मा ने की प्रैसवार्ता।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि जीतपुर बेहड़ी में स्थापित होने वाले 500 करोड़ रुपये के इथेनाल प्लांट में प्रदेश सरकार 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने दावा किया कि एचपीसीएल यहां प्लांट की स्थापना से हाथ पीछे खींच रही थी। मगर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से प्रयासों से इसे यहां स्थापित किया जा रहा है। वह शुक्रवार को गगरेट में पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले 100 दिनों में प्लांट का धरातल पर कार्य दिखने लगेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व विधायक राजेश ठाकुर में तालमेल और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी से ही इथेनाल प्लांट का कार्य अब तक लटका रहा। उन्होंने कहा कि इथेनाल प्लांट की स्थापना से करीब 200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि इथेनाल प्लांट की स्थापना के आड़े आने वाली तमाम समस्याओं को तत्काल दूर किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी को जाने वाले मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के लिए करीब 40 कनाल भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इथेनाल प्लांट तक रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण जरूरी प्रक्रिया के तहत नहीं होगा बल्कि भू-मालिकों की सहमति से उनकी भूमि उचित मूल्य पर ही ली जाएगी। इथेनाल प्लांट के आड़े आ रहे श्मशानघाट को भी शिफ्ट करने के लिए ग्राम पंचायत लोअर भंजाल ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी कर दिया है। इसे भी उचित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।

नशे की तस्करी में जाने-माने लोगों के नाम

विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि चिट्टे जैसे घातक नशे की तस्करी में कई जाने-माने लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। चिट्टा तस्करी वालों पर शिकंजा कसा है, वह काबिले तारीफ है। कहा कि मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से युवाओं को जागरूक करने के लिए जल्द ही गगरेट में मैराथन करवाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *