Bihar: सहरसा में उप मेयर प्रत्याशी भिक्षाटन से चंदा जुटा कर लड़ रहे चुनाव, वार्ड-वार्ड घूम कर वोट भी मांग रहे

[ad_1]

Deputy mayor candidate Siyaram Paswan is contesting elections by collecting donations by begging in Saharsa

झोली फैलाकर भिक्षा मांगते उप मेयर प्रत्याशी सियाराम पासवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सहरसा में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी चुनाव को लेकर नए-नए अंदाज में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 निवासी उप मेयर प्रत्याशी सियाराम पासवान वार्ड-वार्ड घूमकर भिक्षा मांग कर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं से वोट भी मांगते नजर आ रहे हैं। उप मेयर प्रत्याशी गले में गमछा लपेट कर जनता से सहयोग राशि मांग रहे हैं और जनता से वोट भी मांग रहे हैं।

सहरसा में नगर निगम का चुनाव नौ जून को होने को है। सभी मेयर, उप मेयर और वार्ड पार्षद का नामांकन भी समाप्त हो चुका है। सहरसा में कुल 46 वार्ड हैं, जिनमें मेयर के 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, उप मेयर के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। मतदाताओं की बात करें तो महिला और पुरुष मिलाकर कुल तकरीबन दो लाख छह हजार के आसपास मतदाता हैं। हालांकि अभी तक किसी भी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह नहीं मिला है, सभी प्रत्याशियों को 24 मई को चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना है।

उप मेयर प्रत्याशी सियाराम पासवान को चुनाव लड़ने के लिए भिक्षा दे रहीं द्रोपदी देवी ने कहा कि सियाराम पासवान को इस बार उप मेयर बनाना चाहते हैं। हम लोग पैसा दे रहे हैं चुनाव लड़ने के लिए। उनके पास पैसा नहीं है। गरीब है, कहां से पैसा लाएंगे। उनको चंदा दे रहे हैं हम लोग चुनाव लड़ने के लिए। जितना जुड़ा उतना पैसा हम लोगों ने दिया है।

उप मेयर प्रत्याशी सियाराम पासवान ने कहा कि हम गरीब लोग हैं। हम सबसे चंदा मांग रहे हैं। मेरे पास पूंजी नहीं है जो खर्चा कर पाएंगे। इसलिए हर वार्ड घूमकर चंदा मांग रहे हैं चुनाव लड़ने के लिए। हम जीतेंगे भी हमको सब जनता वोट देने के लिए तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि हम गरीबों का सब दिन शोषण ही हुआ है। आज तक कोई लाभ नहीं मिल पाया। इस बार समय आया है तो हिम्मत करके चुनाव लड़ रहे हैं। सभी मतदाता चंदा भी दे रहे हैं और वोट भी देंगे। प्रत्येक दिन चंदे के तौर पर दो-तीन हजार रुपये हो जाते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *