जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, जंग लगे विस्फोटकों का जखीरा बरामद, इलाके में चला तलाशी अभियान

[ad_1]

Jammu Kashmir: Terrorist hideout busted in Poonch, rusted explosives recovered, search operation area

पुंछ में सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार
– फोटो : संवाद

विस्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और सेना की रोमियो फोर्स ने पुंछ जिले के शींदरा इलाके में एक पुराना आतंकी ठिकाना ध्वस्त करते हुए चट्टानों के नीचे छिपाकर रखे गए हथियारों का पुराना जखीरा बरामद किया है। इनमें पांच जंग लगे बम, आरपीजी ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है।

यह सामान दो दशक से भी अधिक पुराना बताया जा रहा है। बाद में इस विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट के जरिये नष्ट कर दिया। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शींदरा इलाके में सड़क निर्माण के लिए भूमि कटाई के दौरान उक्त ठिकाने का पता चला।

जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त करने पर सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में पुराना गोला और बारूद बरामद हुआ। जंग लगी इस विस्फोटक सामग्री में 11 आरपीजी राउंड और ग्रेनेड शामिल थे। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट में लगभग 50 की संख्या में सभी विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया।

गौरतलब है कि आतंकवाद के चरम के दौरान शींदरा आतंकियों का एक बड़ा गढ हुआ करता था जहां उस समय आतंकियों ने यह गोला-बारूद छिपा कर रखा होगा।

पिछले सप्ताह कृष्णा घाटी में घुसपैठ की कोशिश की गई थी नाकाम

पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बीते वीरवार को कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस दौरान नौ मैगजीन, 438 राउंड, एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं बरामद किए गए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *