Bihar : केले के पेड़ पर डंठलों में फंसा तेंदुआ जैसा दिखने वाला फिशिंग कैट; चीखने लगे बच्चे, मगर नुकसान नहीं

[ad_1]

Bihar: Leopard-like fishing cat stuck in stalks on banana tree; Forest Department team did the rescue

तेंदुआ जैसा दिखने वाला फिशिंग कैट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में एक फिशिंग कैट जंगल से निकलकर घूमते हुए रिहायशी इलाके में आ गया है। बगीचे में खेल रहे बच्चों की नजर जब फिशिंग कैट पर पड़ी तो गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। फिशिंग कैट को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और वीडियो बनाने लगे। घटना नौतन थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत की है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और फिशिंग कैट को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

जंगल से निकल रिहायशी इलाका में पहुंचा फिशिंग कैट नौतन के जमुनिया पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी सरपंच कैमूल्लाह अंसारी ने बताया कि उनके बगीचा स्थित केले के पेड़ पर मंगलवार की दोपहर को फिशिंग कैट को देख ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे जमुनिया पंचायत के मुखिया बंसत साह ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस अधिकारी को दिया। इधर मुखिया की सूचना पर बेतिया वन प्रमंडल के अधिकारी एवं कर्मी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद फिशिंग कैट को रेस्क्यू किया।

बगीचे में खेल रहे बच्चों ने देख ग्रामीणों को दी सूचना

फिशिंग कैट से ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। मुखिया बंसत साह का कहना है कि बगीचे में खेल रहे बच्चों की नजर अचानक केले के पेड़ पर पड़ी। जिसके बाद बच्चों ने फिशिंग कैट को देखकर शोरगुल करने लगे। बच्चों को हल्ला करने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और  घटना की जानकारी मुखिया को दिए। सूचना मिलने पर मुखिया भी वहां पहुंचे और इस बात की जानकारी उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दी।

यहां है इनका निवास 

 फिशिंग कैट मुहाना, बाढ़ के मैदानों और अंतर्देशीय मीठे जल के आवासों में प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में सुंदरवन के अलावा फिशिंग कैट ओडिशा में चिल्का लैगून एवं आसपास की आर्द्रभूमि, आंध्र प्रदेश में कोरिंगा तथा कृष्णा मैंग्रोव में यह निवास करती हैं।

क्या कहते हैं डीएफओ

 बेतिया वन प्रमंडल के डीएफओ प्रदूम्न गौरव का कहना है कि तेंदुए दिखने के सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था।  टीम जब वहां पहुंची तो उस जीव की पहचान फिशिंग कैट के रूप में की गई। फिलहाल उसे रेस्क्यू कर उदयपुर जंगल में छोड़ दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *