Bihar: भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर टीम की एक साथ छापेमारी, दस्तावेजों की हो रही है जांच

[ad_1]

Simultaneous raids of the Income Tax team at Nagarmal Mall in Bhagalpur, Muzaffarpur and Arrah; Scrutiny of do

छापेमारी के दौरान मॉल में सुरक्षाकर्मी और अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के भागलपुर के नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी पड़ी है। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अन्य व्यापारी भी डरे और सहमे हुए हैं। गौरतलब हो कि बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में  खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम दुकान खुलते ही पहुंच गई। हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, अभी जांच चल रही है। नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी से अन्य दुकान वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *