Bihar: तिलक समारोह से लौट रही मैजिक गाड़ी और अनियंत्रित ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर; करीब 15 लोग घायल

[ad_1]

Magic car returning from Tilak ceremony in Arrah collided with uncontrolled tractor; about 15 people injured

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के आरा में तिलक समारोह से लौट रही सवारियों से भरी एक  मैजिक गाड़ी और अनियंत्रित ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें मैजिक गाड़ी के ड्राइवर समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना सिकरहट्टा थाना मोड़ के पास की है। घायलों की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के बडार गांव निवासी शिवकुमार पासवान (60), भरत पासवान (65), छट्ठू राम (63) और घायल बच्चों में नीरज कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार, गणेश कुमार, रंजन कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चरपोखरी थाना क्षेत्र के बडार गांव निवासी सुरेश पासवान की बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए मैजिक गाड़ी पर सवार होकर पीरों थाना क्षेत्र के अमरुआ गांव में शुक्रवार को गए हुए थे। तिलक चढ़ाने के बाद सभी लोग वापस मैजिक गाड़ी से अपने घर बडार आ रहे थे। इसी बीच सिकरहट्टा थाना मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मैजिक गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक गाड़ी में सवार बुजुर्ग-बच्चों समेत करीब 12 से 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए सभी घायल लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां फिलहाल सभी का इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है। जबकि मैजिक गाड़ी के चालक सहित तीन लोगों को हालत गंभीर देखते हुए आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *