[ad_1]

युवती को इसी कार में ले गई थी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार निवासिनी विवाहिता किरण देवी पुत्री मंगरु सेठ को रेखा सोनी पत्नी रमेश सेठ निवासी बच्छांव (रोहनिया) विवाह में शामिल होने की बात कहकर 26 अप्रैल को अपने साथ ले गई।
कई दिन बीत जाने के बाद किरण का कुछ पता ना चलने पर परिवार वालों ने दानगंज चौकी से लेकर कमिश्नरेट तक गुहार लगाई। अब खुद को फंसता देख अपहरण करने वाली महिला आए दिन मंगरू सेठ व उनके परिवार वालों को घरवालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही। वहीं किरण को साथ ले जाते समय पड़ोसी ने वीडियो भी बनाया था।
यह भी पढ़ें- Varanasi Weather Update: वाराणसी में आया प्री-मानसून लेकिन मानसून कब देगा दस्तक, जानें IMD ने क्या कहा ?
शनिवार को विवाहिता को साथ ले जाने वाली आरोपी महिला रेखा सोनी पुलिस के साथ लापता विवाहिता के पिता के घर पहुंच गई। 112 नंबर पुलिस के निर्देश पर दोनों पक्ष चोलापुर थाने पहुंचे। जहां लापता विवाहिता के पिता मंगरु सेठ लापता पुत्री व लापता तीन नातियों के लिए बिलखने लगे। वहीं आरोपी महिला अपनी करतूत से बचने के लिए कुतर्क करने लगी। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी व चौकी प्रभारी दानगंज पंकज राय ने कहां की मामला आरोपी महिला के निवास क्षेत्र (बच्छांव) रोहनिया का है। रोहनिया थाने पर ही संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो सकती है।
[ad_2]
Source link