[ad_1]

पकड़े गए गिरोह के पांच सदस्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के एनएच 91 पर वाहनों के टायरों को पंक्चर कर लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह अलीगढ़ रोड एनएच 91 गांव सराय के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच तमंचा 315 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, एक लकड़ी का फट्टा कील लगा हुआ, दो टेंपो, 20 मोटर साइकिल की बैट्री, डालडा के 15 डिब्बे, घी एवं 12 पैकेट क्रीम बरामद हुए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चलते वाहनों से माल चोरी करने वाला गैंग गांव सराय के अंडरपास पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर एसआई राजेश सरोज ने पुलिस दल के साथ छापा मार कर पांच लोगों को पकड़ा है। आरोपियों ने अपना नाम करुआ पुत्र जंगाली (32) निवासी मोहल्ला नगला शीशगर सिकंदराराऊ, गौरव बघेल पुत्र पालीराम (21) निवासी पुष्पांजलि कॉलोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़, मुख्तियार पुत्र मुन्ना खां (20) निवासी डीवीएस कांशीराम कॉलोनी थाना बन्ना देवी, अलीगढ़, रोहित पुत्र छिद्दन सिंह (21) निवासी तालसपुर रामघाट रोड सांई विहार कॉलोनी, अलीगढ़, धीरज यादव पुत्र नेत्रपाल (22) निवासी नगला कटी थाना अलीगंज जनपद एटा बताया।
ये लोग सड़क पर कील लगी फट्टी डाल कर वाहन के टायर को पंक्चर कर लूटपाट को अंजाम देते थे। लूट के माल के साथ इनके कब्जे से दो ऑटो भी मिले है जिनसे ये माल ढोकर ले जाते थे। आरोपी अलीगढ़, एटा, कासगंज, बदायूं आदि जिलों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
[ad_2]
Source link