Bihar : अब इस तारीख तक बंद रहेंगे पटना के स्कूल; उमस भरी गर्मी के कारण DM ने जारी किया यह आदेश

[ad_1]

Bihar News: Patna's schools open or closed, DM gave this decision, summer vacation, study in class, monsoon

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में उमस भरी गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, शनिवार देर शाम जिलाधिकारी ने फिर से आदेश जारी किया और पुनः पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया है।

12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद

जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी पटना में अधिक तापमान और दोपहर में पड़ रही उमस भरी गर्मी को रखते हुए प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को इसे लागू करना होगा। इधर, 29 जून को बकरीद है। यानी अब अगर स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे इसका फैसला 30 जून को आएगा।

अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के इस आदेश को कोई भी विद्यालय के प्राचार्य अगर अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है। आदेश में यह भी चर्चा है कि 28 जून के बाद पुनः इस पर मंथन एवं विचार करने के बाद अगला आदेश पारित किया जाएगा। इस आदेश की कॉपी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रकाशित की गई है ताकि विद्यालयों को किसके लिए किसी भी तरह की संशय की स्थिति नहीं बनी रहे।

जानिए, पटना के मौसम का हाल 

पटना के मौसम की बात करें पिछले 24 घंटे में यहां का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जून को एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 25 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 26 और 27 जून को हल्की से मध्यम बारिश की संंभावना जताई गई है। ऐसे में संभावना है कि पटना में गर्मी से राहत मिलेगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *