Varanasi: स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत, दुल्हन की विदाई के बाद हादसे से कोहराम

[ad_1]

Innocent dies due to electrocution in stay wire in varanasi

मासूम की मौत
– फोटो : सांकेतिक

विस्तार


वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। बिजली खंभे से सटे स्टे तार में उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। मासूम अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में आई थी। सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई के बाद हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

उदयपुर गांव अनुसूचित बस्ती निवासी रमेश पुत्र बुल्लू के पुत्री की बरात रविवार आई थी। शादी में शामिल होने के लिए उधोरामपुर निवासी रमेश का साला अपनी पत्नी व बच्ची सोनाक्षी (7) के साथ आया था। सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई के बाद सभी लोग आराम कर रहे थे। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।

मासूम को बचाने में  बुजुर्ग महिला झुलसी

इसी दौरान चांदनी बिजली के खंभे में लगे स्टे तार में उतरे करंट की चपेट में आ गई। वो चीखने-चिल्लाने लगी तो उसे बचाने के लिए बस्ती की एक बुजुर्ग महिला पहुंची। बच्ची के संपर्क में आने के कारण वो भी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन जबतक कुछ समझ पाते तबतक चांदनी दम तोड़ चुकी थी। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *