[ad_1]

जिलाधिकारी कार्यालय भदोही
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कालीन नगरी भदोही के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रजिस्ट्री शुक्रवार को हुई। ज्ञानपुर रजिस्ट्री कार्यालय में 20 करोड़ की रजिस्ट्री हुई। ऊंज क्षेत्र में 18 बीघा जमीन एक ट्रस्ट के नाम से लिखवाई गई। जमीन को लिखवाने के लिए 20 लाख की कोर्ट फीस और 91 लाख रुपये स्टॉप शुल्क लगाया गया।
ज्ञानपुर रजिस्ट्री के दस्तावेज लेखक प्रमोद यादव ने बताया कि छतमी निवासी जितेन्द्र पांडेय ने अपनी जमीन एक ट्रस्ट को बेची है। उन्होंने दावा किया कि यह रजिस्ट्री कालीन नगरी के इतिहास की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है। बताया कि इसके पहले संभवत: 40 लाख स्टॉप शुल्क के साथ लगभग 10 करोड़ की रजिस्ट्री किसी कालीन निर्यातक की ओर से कराई गई थी।
उपनिबंधक राजेश तिवारी ने बताया कि तहसील में 91 लाख स्टॉप शुल्क की रजिस्ट्री कराई गई है। यह जमीन एक ट्रस्ट के नाम से लिखवाई गई है।
ये भी पढ़ें: नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़, प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर सहित पांच गिरफ्तार
[ad_2]
Source link