Uttarkashi: मस्ताड़ी गांव में बारिश के बाद खौफनाक हुए हालात, बड़ी हो रहीं दरारें, धीरे-धीरे धंस रही दीवार

[ad_1]

Uttarakhand News Many Houses come under landslide cracks become big after rain in mastadi village uttarkashi

उत्तरकाशी में भवनों पर पड़ी दरारें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तरकाशी में बारिश में घरों से पानी आने और दीवारों में दरारें पड़ने से बाड़ागड्डी पट्टी के मस्ताड़ी गांव में हालात खौफनाक हो गए हैं। गांव के बीच में बनी 20 मीटर की दीवार भी धीरे-धीरे खिसकने लगी है। हल्की-सी बारिश से भी ग्रामीण दहशत में आ जाते हैं।

ग्राम प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने बताया कि तेज बारिश के दौरान घरों के भीतर से पानी निकल रहा है। घरों और आंगन में पड़ी दरारें मोटी होती जा रही हैं। ग्रामीण इन दरारों पर सीमेंट भर रहे हैं, लेकिन वह भी टूट जा रही है। सेमवाल ने बताया कि गांव के बीचोंबीच बनी करीब 20 मीटर दीवार खिसक रही है।

Uttarakhand Weather: झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, नदी नाले उफनाए, तस्वीरों में देखें ये हाल

अगर यह दीवार टूटती है तो इससे ऊपर और नीचे बने करीब 12 घरों को खतरा हो जाएगा। इसमें तीन भवन ऐसे हैं, जिसमें चार-चार परिवार एक साथ निवास करते हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि पूर्व में गांव का भूगर्भीय सर्वे करवाया गया था। नायब तहसीलदार निरीक्षण के लिए मौके पर गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद दोबारा भूगर्भीय सर्वे के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *