[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने एक रुपये की चॉकलेट चोरी करने के आरोप में एक किशोर की हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की। पिटाई से मन नहीं भरा तो दुकानदार ने पानी के प्रेशर वाले पाइप से युवक के शरीर पर फोर्स मारा। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। तब जाकर किशोर की जान बची। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
आरोपी दुकानदार की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे गांव निवासी मोती साहू के रूप में की गई है। बताया गया है कि थाना और घटनास्थल की दूरी दो किलोमीटर है। फिर भी पुलिस कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
किशोर को सरेआम पीटता आरोपी दुकानदार
प्रेशर पाइप से चेहरे पर डाला पानी
जानकारी के मुताबिक, सिंघिया थाना क्षेत्र के ही शिवाया गांव का 16 साल का किशोर मधु उतारने के लिए गया था। इसी दौरान माहे गांव में एक दुकानदार ने उस पर चॉकलेट चोरी कर लेने का आरोप लगाया। इसके बाद दुकानदार ने पहले उसके हाथ-पैर बांध कर पिटाई की। फिर कुछ लोगों ने प्रेशर पाइप से उसके चेहरे पर पानी का तेज फोर्स मारा। किशोर के चीखने-चिल्लाने पर आसपास की भीड़ जुट गई। लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। हालांकि इसी दौरान किसी व्यक्ति ने समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को फोन पर घटना की जानकारी दी।
एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
उसके बाद एसपी ने सिंघिया थाना को कार्रवाई का आदेश दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को मुक्त कराते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट कर रहे दुकानदार की पहचान कर ली गई है। इस मामले में सिंघिया थाने को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link