Mandi News: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर यातायात पर्यटक पुलिस थाने खोलने की कवायद शुरू

[ad_1]

Exercise to open traffic tourist police station on Kiratpur-Manali forelane started

किरतपुर-मनाली फोरलेन
– फोटो : संवाद

विस्तार


किरतपुर-मनाली फोरलेन पर खुलने जा रहे तीन नए यातायात पर्यटक पुलिस थानों को खोलने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को कार्यकारी डीजीपी एवं एडीजीपी विजिलेंस व सीआईडी सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने मंडी जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अटवाल ने बल्ह घाटी के गांव बैहना में प्रस्तावित भूमि का दौरा भी किया। इससे पूर्व सुंदरनगर में सीआईडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस थाना धनोटू के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि फोरलेन पर ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही जिले के तहत पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

इस पुलिस थाना के तहत फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य किया जाएगा। फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को एनएचएआई द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड लगाकर सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में खुलने हैं यातायात पुलिस थानेहिमाचल सरकार ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर तीन नए यातायात पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये थाने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में खोले जा रहे हैं। किरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबे फोरलेन का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के इन तीन जिलों से होकर गुजरेगा। इन पुलिस थानों के तहत यातायात को कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर यह फैसला लिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *