थूक चटवाने का मामला: आरोपी दबंग लाइनमैन के घर पर चले बुलडोजर, पीड़ित युवक ने की योगी सरकार से न्याय की मांग

[ad_1]

Spitting case Bulldozers run at house of accused victim demanded justice from yogi government

पीड़ित युवक के गांव पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के सोनभद्र जिले में अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने के मामले को लेकर आम लोगों में गुस्सा है। संविदा लाइनमैन की बदसलूकी के शिकार अनुसूचित जाति के युवक ने रविवार को अपना दर्द साझा किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने गांव पहुंचकर युवक से मुलाकात की। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया और सुरक्षा का भरोसा दिया। डरे-सहमे युवक ने खुद को धमकी दिए जाने की बात कही। प्रदेश सरकार से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

पीड़ित युवक ने कहा कि वह घटना के दिन अपने मामा के घर गया था। उनके लाइन में फॉल्ट को दूर करने लगा तो गांव के अन्य लोग भी उससे कनेक्शन जोड़ने को कहने लगे। लोगों के कनेक्शन करने से नाराज लाइन मैन तेजबली ने उसके साथ अमानवीय हरकत की और आगे भी ऐसा व्यवहार करने को चेताया।

ये भी पढ़ें: लाइनमैन ने युवक को पीटा, फिर जूते पर थूककर चटवाया, काटे गए बिजली कनेक्शन जोड़ने पर दी सजा

योगी सरकार से न्याय की उम्मीद

यह भी कहा गया कि कहीं शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा। वह काफी डरा-सहमा था। इस कारण वह पहले पुलिस के पास नहीं गया। अब उसे योगी सरकार से न्याय की उम्मीद है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर भी बुलडोजर चलवाया जाय। इससे पहले रविवार को सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल युवक से मिलने गांव पहुंचा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *