Aligarh News: वाजिब वजह के साथ बनेगा नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, ये 3 बातें बतानी होंगी

[ad_1]

Naseeruddin Shah daughter birth certificate will be made with a valid reason

नसीरूद्दीन शाह
– फोटो : SELF

विस्तार


प्रख्यात अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र मौजूदा आवेदन पर नगर निगम द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। नगर निगम स्तर से यह निर्णय नसीरुद्दीन शाह द्वारा अपने परिचित प्रोफेसर के जरिये भेजे गए आवेदन पर लिया है। साथ में तय किया है कि अगर उन्हें जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो हिबा के किसी रक्त संबंधी रिश्तेदार को आकर आवेदन करना होगा और वाजिब वजह भी बतानी होगी।

यह आवेदन नसीरुद्दीन शाह की ओर से अपने परिचित के जरिये भेजा गया था। जिसमें शपत्र पत्र मुंबई नीयर आफीसर क्लब निवासी सिने अभिनेता की बड़ी बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया था। आवेदन के अनुसार हिबा का जन्म 20 अगस्त 1970 को टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में हुआ है। चूंकि यह प्रमाण पत्र 53 वर्ष बाद मांगा गया है। इसलिए नियमानुसार इस पर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई। मगर एसडीएम ने इसे तथ्यात्मक कमियों के आधार पर वापस कर दिया। इसी क्रम में प्रमाण पत्र जारी न करने का फैसला लिया गया है। आवेदन करने आए प्रोफेसर के माध्यम से नगर निगम ने अपनी शर्तें उन्हें बता दी हैं।

ये तीन बातें जरूरी

  1. हिबा के जन्म की तारीख संबंधी को कोई सत्यापित प्रमाण पत्र या शपथ पत्र दें।
  2. हिबा का कोई रक्त संबंधित रिश्तेदार खुद आकर शपथ पत्र सहित आवेदन करे।
  3. शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख हो कि आखिर किस वजह से अब जरूरत है।

नगर निगम नियमावली के अनुसार वर्तमान आवेदन पर जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकता। उनके आवेदन को लेकर आए व्यक्ति को यह अवगत करा दिया गया है कि इसमें किसी रक्त संबंधी रिश्तेदार को आकर अपने पहचान पत्र के साथ शपथ पत्र देना होगा। जिसमें वाजिब वजह और हिबा के जन्म का कोई सत्यापित पत्र देना होगा। तब इस आवेदन की नए सिरे से एसडीएम स्तर से जांच कराई जाएगी। उस जांच रिपोर्ट पर जन्म प्रमाण पत्र जारी होने पर विचार होगा।-राकेश यादव, अपर नगर आयुक्त

उस समय एएमयू में पढ़ते थे नसीरुद्दीन

मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने खुद वर्ष 2016 में एएमयू आगमन के दौरान यह बात स्वीकारी कि वे 1967 से 70 तक एएमयू में पढ़े हैं। आवेदन के अनुसार उसी समय उनकी बड़ी बेटी हिबा का जन्म होना बताया गया है। इसके बाद 1982 में उन्होंने रत्ना पाठक शाह से शादी की है। हिबा पहली पत्नी की संतान हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो संतान हैं। जब 2016 में वे आए थे तो उनके बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह एएमयू के कुलपति थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *