Solan News: विशालकाय चट्टान से मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, प्रशासन ने 20 हजार की फौरी राहत दी

[ad_1]

Himachal Solan News: Boulder damage house in Solan at Arki-Bharari Ghat Road

विशालकाय चट्टान से क्षतिग्रस्त हुआ मकान।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर बखालग के समीप विशालकाय चट्टान गिरने से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चट्टान इतनी बड़ी थी कि कि मुख्य मार्ग पर आकर रुक गई अन्यथा सड़क के दूसरी ओर बने बाकी मकान भी में जद में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था। 

फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है तथा  पीड़ितों को 20 हजार तथा अन्य को 6 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज दोपहर तीन बजे सोलन के शामती में प्रभावितों से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे। शामती में 45 मकान खतरे की जद में हैं। इसमें 20 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि 25 घरों को खतरा बना हुआ है।

प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक सप्ताह बाद भी तीन नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई, कुल्लू-मनाली, मनाली-लेह समेत 868 सड़कें, 1,468 बिजली के ट्रांसफार्मर और 872 पानी की परियोजनाएं ठप हैं। मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने प्रदेश में 15 से 18 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *