UP Crime: किशोरी का अपहरण…फिर 50 हजार में बेचा, जबरन शादी कर हैवानियत की हदें पार, पढ़ें पूरा मामला

[ad_1]

Kidnapping of a teenager , then sold for 50 thousand, crossed the limits of brutality by forcibly marrying

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


औरैया जिले के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र में लापता किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस ने मानव तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लापता किशोरी को पुलिस ने दो महिलाओं व दो युवकों के साथ तलाश कर लिया। किशोरी को 50 हजार रुपये में कानपुर देहात के पुखरायां निवासी युवक के हाथों बेच कर शादी कराई गई थी।

पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेजकर पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। एक आरोपी का डीएनए परीक्षण भी कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि गांव से 17 मई 2022 को 15 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई थी। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी।

सोमवार को दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ बैसुंधरा मोड़ पर कानपुर देहात के आंबेडकर नगर, पुखरायां निवासी धीरू वाल्मीक, उसकी दादी केशवती , चाचा जिले के सहायल निवासी अरूण, दादी की बहन ममता को किशोरी के साथ पकड़ लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *