[ad_1]

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल
– फोटो : ANI
विस्तार
बीते दिन मणिपुर में दो महिलाओं की नग्न परेड मामले पर सरकार ने सख्त लिया है। एक तरफ जहां सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर नहीं करने का आदेश दिया है। तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने चिट्ठी लिखी है। सरकार का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस मामले से जुड़ा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर न करे।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर मैं पूरी रात सोई नहीं। ढाई महीने पहले की घटना है। एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले पर केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप है। कोई कुछ बोलने को नहीं है। पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं। मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती हूं।
Writing letter today to PM & Manipur CM seeking-
1. Urgent steps to curb violence in Manipur
2. Strongest action against men in the video who perpetrated attack on the girls
3. Manipur CM to allow my visit to meet the survivors, their families and other girls and women. Want to…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2023
[ad_2]
Source link