Mathura: ट्रेनों में लूट, महिलाएं रहती थीं निशाने पर; 25 हजार का इनामी बदमाश मनीष टोंटा गिरफ्तार

[ad_1]

Robbery in trains women used to be target 25 thousand prize crook Manish Tonta arrested

ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा जीआरपी ने चलती ट्रेनों में महिलाओं को निशाना बनाने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश मनीष टोंटा को रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से महिला यात्री से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है। वह घटना को अंजाम देने के बाद से पिछले तीन माह से फरार चल रहा था।

जीआरपी थाना पुलिस ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार का जांच अभियान चलाया। इस दौरान जीआरपी ने रेलवे स्टेशन रोड से मुंगेर, बिहार के तारापुर थाना क्षेत्र निवासी मनीष टोंट उर्फ विक्की पु़त्र उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। टोंटा ने चार माह पहले आगरा के बिल्लोचपुरा में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिला यात्री से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उस दौरान इसके साथी बदमाश प्रदीप सिंधी, जावेद अली, शिवम कटारा, सत्यप्रकाश एवं सलमान को गिरफ्तार किया था। जबकि टोंटा घटना के बाद से फरार था। जीआरपी ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का नाम घोषित कर सरगर्मी से तलाश शुरू की थी। पुलिस अधिक्षक रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और वांछितों को पकड़ने के लिए थानों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रह हैं। इसी दौरान 25 हजार के इनामी मनीष टोंटा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें – UP: नशेड़ी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने किया कुछ ऐसा, शराब के ठेका से भागे लोग; हर तरफ होने लगी चर्चा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *