Alert : दिल्ली में डॉलर कोडवर्ड में चोरी-छिपे बिक रहा है चाइनीज मांझा, व्हाट्सएप बुकिंग से लेकर होम डिलीवरी तक

[ad_1]

Chinese manjha is being secretly sold in old Delhi in dollar code word

चाइनीज मांझा

विस्तार


पतंगबाजी का समय आते ही पुरानी दिल्ली में पतंगों के लिए मशहूर लाल कुआं बाजार में पाबंदी के बावजूद कोडवर्ड में चाइनीज मांझा बिकने लगा है। इस मांझे को यहां डॉलर नाम से बेचा व खरीदा जा रहा है। बाजार के भीतर संकरी गलियों में फैली इन दुकानों से दूर-दूर से लोग मांझा खरीदने आ रहे हैं। ऐसे में एनसीआर तक यह मांझा चोरी छिपे पहुंच रहा है। आलम यह है कि कई दुकानदार इस मांझे के लिए व्हाट्सएप से भी बुकिंग ले रहे हैं। यहीं नहीं, अधिक मांझा लेने पर होम डिलीवरी भी कर रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में चाइनीज मांझे से हादसे बढ़ सकते हैं।

पशु-पक्षियों के साथ इंसानों को भी चपेट में लेने वाले चाइनीज मांझे पर दिल्ली में प्रतिबंध है। इसके बावजूद बिक्री बढ़ गई है। लाल कुआं बाजार में एक चरखी चाइनीज मांझा 1200 से 1400 रुपये बिक रहा है। हालांकि, बाजार में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने के लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। दुकानदार सचिन ने बताया कि पुलिस के साथ स्थानीय निवासी भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक रहे हैं, लेकिन मुनाफे के चक्कर में दूसरों की जान को जोखिम डालना नहीं हैं। कोई भी दुकानदार अगर चाइनीज बेचता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करे। 

बाहर साधारण धागे का लिफाफा, अंदर मांझा

तुर्कमान गेट में कई दुकानों पर साधारण धागे के लिफाफे में लपेटकर चाइनीज मांझा बिक रहा है। दुकानदार सोहेल ने बताया कि सबसे अधिक बच्चों में चाइनीज मांझे की मांग है। मना करने के बावजूद वे दोबारा पता करने आ जाते हैं। एक दुकानदार ने बताया कि गलियों में चाइनीज मांझे की अधिक बिक्री हो रही है। 

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई पुलिस 

पश्चिम विहार में मासूम बच्ची की मौत के बाद दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट कर लोगों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया। ट्वीट में पुलिस ने लोगों से अपील की कि उनके आसपास अगर चाइनीज मांझे की बिक्री, निर्माण या उपयोग हो रहा है तो इसे को मिलकर रोकें। साथ ही, इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर दें। लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *