Hathras News: प्रधानाचार्य की चलती कार पर फेंका पत्थर, जाट लिखी बाइक छोड़ भागे हमलावर

[ad_1]

Stone thrown at Principal moving car

पत्थर फेंकने वाले युवकों की बाइक देखते पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में सहपऊ कस्बा स्थित एमएल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सूरजपाल सिंह की कार पर अज्ञात शरारती युवकों ने पत्थर फेंक कर मारा। जब पत्थर फेंकने वालों का पीछा किया गया, तो वे अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस नंबर की जगह जाट लिखी बाइक की जानकारी जुटा रही है।

शनिवार की दोपहर लगभग डे़ढ बजे कॉलेज में छुट्टी होने के बाद प्रधानाचार्य अपनी कार से गांव खोंडा की ओर जानी वाली रोड से होते हुए अपने घर वापस जा रहे थे। कॉलेज के कुछ ही दूरी पर बाइक से आ रहे तीन युवकों में से एक ने प्रधानाचार्य की कार पर एक पत्थर फेंका। पत्थर ड्राइवर साइड के पीछे की ओर देखने वाले शीशे के किनारे पर लगा। 

प्रधानाचार्य ने कार को पीछे मोड़ कर उन पत्थर फेंकने वाली शराराती युवकों का पीछा किया। पुलिस को इस घटना की मोबाइल पर सूचना दी। प्रधानाचार्य को अपना पीछा करते देख युवक अपनी बाइक को रास्ते में छोड़ कर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक को कोतवाली ले आई। 

नंबर की जगह प्लेट पर लिखा है जाट

बाइक पर जाट लिखा है और कोई वाहन संख्या नहीं है। कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि बाइक के बारे में पता किया जा रहा है। उसका पता लगते ही शरारती युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *