अब ताइवान ने भी शुरू किया विध्वंसक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास

अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रही है और ऐसा लग रहा है, कि किसी भी पक्ष की एक छोटी सी गलती पूरे द्वीप की बर्बादी का कारण बन चाएगा। नैन्सी पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद से ही चीन ने ताइवान स्ट्रेट में भयानक युद्धाभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन अब ताइवान ने भी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास स्थल पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि, मंगलवार को ताइलान ने आर्टिलरी ड्रिल शुरू की है।ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे ने पुष्टि करते हुए बताया कि,लक्ष्य फ्लेयर्स और तोपखाने की गोलीबारी के साथ 0040 GMT के तुरंत बाद दक्षिणी काउंटी पिंगटुंग में अभ्यास शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि, ड्रिल लगभग 0130 GMT पर समाप्त होगी। आपको बता दें कि, चीन ने पिछले हफ्ते ताइवान के आसपास अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है, जिसकी वजह से ताइवान पर लगातार खतरा बना हुआ है। ताइवान रक्षा मंत्रालय यहां तक कह चुका है, कि चीन ने ताइवान पर कैसे हमला करना है, इसका नाट्य रूपांतरण भी किया है। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कह चुके हैं, कि अगर जरूरत पड़ी, तो ताइवान पर बल प्रयोग से भी एकीकरण किया जाएगा। वहीं, ताइवान ने कहा कि, मंगलवार से गुरुवार तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में सैकड़ों सैनिकों के साथ साथ 40 हॉवित्जर की तैनाती शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *