Delhi News: मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी आप

[ad_1]

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी मणिपुर मामले को लेकर मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से तत्काल दखल देने की मांग की है। प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मणिपुर पिछले तीन महीनों से हिंसा और वहशीपन की आग में दहक रहा है। वहां सरेआम लोगों को मारा-काटा और मकान जलाए जा रहे हैं। महिलाओं के साथ बर्बरता की हदें पार की जा रही हैं, लेकिन वहां की भाजपा सरकार इस पर कुछ करने की जगह हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। इतना ही नहीं, मणिपुर में हो रही हिंसा को वहां की भाजपा सरकार शांत करने के बदले उल्टे भड़का रही है। समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा में कई लोग मारे गए, सैकड़ों बच्चे अनाथ हो गए। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ आप मंगलवार को पूरे देश में सड़कों पर उतरेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *