[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 24 Jul 2023 03:51 PM IST

पीने का पानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करने वाली रुद्रपुर ग्रीन एनर्जी कंपनी अब रुद्रपुर में वायु मंडल की वाष्प और भाप से पीने का पानी बनाने का प्लांट भी लगा सकती है। कंपनी के अधिकारी प्लांट लगाने के लिए रुद्रपुर नगर निगम के मेयर व नगर आयुक्त से चर्चा कर चुके हैं।
कचरे से सीएनजी और सीएनजी से बिजली बनाने के बाद अब रुद्रपुर ग्रीन एनर्जी कंपनी वायु से पीने का पानी बनाने की पहल करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एरो वाटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध कर लिया है। रुद्रपुर ग्रीन एनर्जी कंपनी के निदेशक समीर रेगे और परियोजना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक के दौर में अब वाष्प, भाप और नमी से पीने का पानी बनाने का प्लांट लगने लगा है।
बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल कर जीवन में कभी भी पानी की कमी महसूस नहीं होगी। बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से लगने वाले प्लांट को लेकर रुद्रपुर नगर निगम से संपर्क किया गया है। हालांकि अभी मेयर रामपाल और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा प्लांट को लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से विचार कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link