Bihar: अंतिम संस्कार में दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा; पहले मारपीट की, फिर तोड़ी कई गाड़ियां

[ad_1]

During last rites in Darbhanga, people from other community created ruckus; vehicles were damaged after fight

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले में शव के अंतिम संस्कार में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल मचाया। उपद्रवियों ने जहां एक ओर शव को पूरी तरह से जलने नहीं दिया। वहीं, दूसरी ओर तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस पर उन्होंने पथराव कर लगभग आधा दर्जन गाड़ियां तोड़ दीं। यह मामला कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धर्मपुर मालपट्टी गांव का है। इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को लगी तो दरभंगा के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।

जानकारी के मुताबिक, पूरा बवाल श्मशान घाट की 22 कट्ठा जमीन को लेकर हुआ। पासवान समुदाय के लोगों का कहना है कि शमशान की यह भूमि हम लोगों के पुरखों की है। यहां पर वर्षों से हिंदू समाज के लोगों का अंतिम संस्कार होते आया है। लेकिन रविवार की रात अचानक एक समुदाय के लोग यहां पर आकर अपने समुदाय की जमीन बताकर हंगामा करने लगे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार में रुकावट पैदा करते हुए यहां में आए लोगों के साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद इस घटना की सूचना हमने कमतौल थाना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने श्मशान घाट पर आई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

‘हमारे पिता जी को गड्ढे में फेंक दिया’

घटना को लेकर मृतक के बेटे फेकू पासवान ने बताया कि हम अपने पिता दिवंगत श्रीकांत पासवान का शव लेकर शमशान आए थे। इसे देखकर वहां पर मौजूद उपद्रवियों ने शव को अन्य जगह जलाने की बात की। वे हमें अंतिम संस्कार करने से रोकने लगे और हम लोगों के साथ बदतमीजी करने लगे। फेकू पासवान ने बताया कि कुछ उपद्रवियों ने हमारे पिताजी के शव को गड्ढे में फेंक दिया। साथ ही हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने हम लोगों के ऊपर पथराव करते हुए मुखिया की गाड़ी को भी आग लगा दी। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

‘उपद्रवियों ने घरों में लूटपाट करने की कोशिश की’

वहीं, हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा ने कहा कि श्रीकांत पासवान की मृत्यु हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव श्मशान लाया गया था। जहां शव के साथ अभद्रता की गई। मुखिया ने कहा कि कुछ हिंदुओं के घरों को भी फूंक दिया गया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों को चोट भी आई है। वहीं, उपद्रवियों ने उनके घरों में लूटपाट करने की भी कोशिश की।

अजय झा ने कहा कि मामला शांत होने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के चलते पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। माहौल काफी बिगड़ने पर डीएम राजीव रौशन, एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *