[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चीन शासित तिब्बत सीमा के निकटवर्ती नेशनल हाईवे (एनएच) पर निजी निर्माण कार्यों पर केंद्र ने सख्ती की दी है। यह सख्ती पेट्रोल पंपों और निजी संपत्ति के निर्माण को लेकर की गई है। इसमें यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि केंद्र से अनुमति मिलने पर एक साल में ही पेट्रोल पंपों और निजी संपत्ति का निर्माण करना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय ने सीमा सड़क संगठन को इस संबंध में पत्र भेजा है।
दिशा-निर्देशाें में यह भी तय किया है कि अगर किन्हीं कारणों से एक साल के निर्धारित समय में यह निर्माण कार्य नहीं हो पाए तो इस अवधि को दो साल के लिए केंद्रीय मंत्री की अनुमति से ही बढ़ाया जाएगा। इसके लिए केवल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंत्री की अनुमति के बाद ही बढ़ाया जा सकेगा। यह उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में चीन शासित तिब्बत सीमा के नजदीकी जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति हैं।
[ad_2]
Source link