Bihar News: नशे में धुत होकर थाने पहुंचा एएसआई, पुलिस ने किया गिरफ्तार; सस्पेंड चल रहा था पुलिसकर्मी

[ad_1]

ASI reached the police station after getting drunk in Sitamarhi, police arrested him

आरोपी एएसआई बबलू कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी के एक मनमौजी एएसआई को बीती रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। मामला सीतामढ़ी नगर थाना का है। एसपी के द्वारा संस्पेंड करने के बाद वह नगर थाना ने माल खाना का प्रभार देने पहुंचा था। इसी दौरान उसे शराब के नशे में धुत देखकर गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि

बताया जा रहा है कि नगर थाने में पदस्थापित एएसआई बबलू कुमार माल खाना का प्रभार देने थाने आए थे। इसी दौरान नशे की हालत में किसी बात को लेकर उसका नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार के साथ विवाद शुरू हो गया। इसको लेकर नगर थाना अध्यक्ष को संदेह हुआ और तत्काल एएसआई को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि की गई। घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया।

लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ने किया था सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी माल खाना का चार्ज नहीं दिया गया था। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार एएसआई पर मद्य निषेध कांड की धारा के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है।

विवादों से है पुराना नाता

एसआई बबलू कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं। अपने विवादों को लेकर जिले में चर्चित पुलिसकर्मी बने रहे। महीनों पहले सोनवर्षा के बीडीओ आवास पर उक्त एएसआई के द्वारा शराब के नशे में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उसके बाद से अभी तक एएसआई का सर्विस रिवॉल्वर नहीं मिल सका है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हुई। हालांकि ठोस सबूत नहीं मिलने को लेकर दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *