Jio vs Airtel : बेरोक-टोक खर्च करें डेटा! एक दिन में 25GB की लिमिट, Call SMS फ्री

[ad_1]

airtel vs jio 296 Plan Comparison

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल, भारत के दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं. दोनों कंपनियां अलग-अलग फायदों वाले कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. हम जियो और एयरटेल के 300 रुपये से सस्ते ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो महीने भर चलते हैं. खास बात यह है कि दोनों प्लान की कीमत बराबर है, लेकिन इनमें मिलनेवाले बेनेफिट्स में बड़ा अंतर है.

Jio 296 Plan Benefits

Jio Rs 296 Plan Benefits

जियो फ्रीडम प्लान के तहत लिस्टेड यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस बेनेफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है, जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है. ऐसे में आप एक दिन में जितना चाहे उतना डेटा यूज कर सकते हैं.

jio recharge plan

Jio के इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. 296 रुपये का प्लान Jio 5G ऑफर के तहत आता है, जिसके तहत जियो यूजर्स को 5G स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

jio airtel rs 296 recharge plans compared

Airtel Rs 296 Plan Benefits

एयरटेल अपने इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB बंडल डेटा ऑफर करता है. एयरटेल यूजर्स के लिए यह प्लान अपोलो 24|7 सर्कल बेनेफिट्स के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की मासिक वैधता लाभ के साथ आता है.

jio airtel plans compared

एयरटेल और जियो के 296 रुपये वाले प्लान में क्या अंतर है?

जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले मंथली प्रीपेड प्लान कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनेफिट्स के मामले में लगभग बराबर फायदे देते हैं. दोनों में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली एसएमएस कोटा मिलता है.

cheapest recharge

दोनों टेलीकॉम कंपनियों के इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा बेनेफिट्स का है. जियो के प्लान में यूजर्स को जियो की ओटीटी सर्विस का फायदा मिलता है. वहीं, एयरटेल कैशबैक और कुछ अन्य लाभ दे रहा है. अब आपको तय करना है कि आपको क्या चाहिए.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *