[ad_1]

ग्लास ब्रिज से पानी हटाते वन कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में अगर आप भी राजगीर के नेचर सफारी स्थित ग्लास ब्रिज का आनंद लेना चाह रहे हैं तो जरा संभल जाइए। इन दिनों नालंदा में हो रही रुक-रुक कर बारिश का असर ग्लास ब्रिज पर भी पड़ा है। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के मुताबिक, ग्लास ब्रिज पर पानी जमा हो गया है, जिसे वनकर्मी हटाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वीडियो इन्हीं तीन दिनों के अंदर का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्लास ब्रिज के अलावा नेचर सफारी में एडवेंचर के कई संसाधन मौजूद हैं। इनमें सस्पेंशन ब्रिज, जिपलाइन/फ्लाइंग फॉक्स, जिप/स्काई बाइकिंग, राइफल शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग और आर्चरी समेत अन्य संसाधन मौजूद हैं। पर्यटक इन चीजों का भी आनंद ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link