[ad_1]

लखनऊ में सस्ते टमाटर के लिए लगी कतारें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गली-मुहल्लों में ठेलों पर टमाटर बेचने वाले व छोटे दुकानदार भी सस्ते टमाटरों के लिए कतारों में लग रहे हैं। एनसीसीएफ से 70 रुपये किलो टमाटर खरीदकर 160 रुपये में बेच रहे हैं। पत्रकारपुरम में शुक्रवार को वैन पहुंचने पर ऐसा करने पर लोगों की दुकानदार से कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। शुक्रवार को शहर की 15 जगहों पर वैन के जरिए 150 कुंतल टमाटर की बिक्री हुई।
बाजार में टमाटर के भाव आसमान में हैं। टमाटर आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है। उनके खाने से गायब हो गया है। ऐसे में आम लोगों की सुविधा के लिए एनसीसीएफ की ओर से राजधानी में वैन चलाई जा रही हैं और अलग-अलग स्थानों पर जाकर यह वैन टमाटर बिक्री कर रही हैं। एक व्यक्ति को एक किलो टमाटर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां बाजार दर से सस्ता टमाटर दिया जा रहा है। सिर्फ 70 रुपये किलो में टमाटर मिल रहा है। ऐसे में छोटे सब्जी दुकानदार व ठेले पर सब्जी बेचने वाले भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
शुक्रवार को राजधानी में बीस जगहों पर टमाटर की बिक्री की गई। इसमें पत्रकारपुरम चौराहे पर दोपहर में जब वैन पहुंची तो देखते ही देखते कतार लग गई। कतार में लगे लोगों ने बताया कि छोटे सब्जी दुकानदार व ठेले वाले भी टमाटर लेने के लिए लग गए। ऐसे में उनकी वजह से आम लोगों को टमाटर नहीं मिल पाए। जब उन्हें मना किया गया तो कहासुनी होने लगी। मारपीट तक की नौबत आ गई। हालांकि, लोगों को शांत कराया गया और एक घंटे के अंदर सारा टमाटर बिक गया। स्थानीय नागरिक रजनीकांत ने बताया कि छोटे दुकानदार व ठेले वाले सस्ता टमाटर खरीदकर ठेलों पर उसे बाजार दर से कम रेट पर बेच रहे हैं। 150 से 160 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।
आज से दो दिन चलेगा विशेष अभियान
वहीं एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी में 15 जगहों पर वैन के जरिए टमाटर बेचे गए। कुल 150 कुंतल टमाटर बिका। वहीं शुक्रवार से दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सस्ते व किफायती टमाटर पहुंच सके। उन्होंने आगे बताया कि जहां भीड़ कम होती हैं, वहां एक की जगह दो किलो तक टमाटर लोगों को दिए जा रहे हैं।
शनिवार को यहां बिकेगा सस्ता टमाटर
-नवीन गल्ला मंडी गेट नंबर दो, सीतापुर रोड
-एनसीसीएफ ऑफिस विज्ञानपुरी, महानगर
-बंगला बाजार के पास, आशियाना
-लेखराज पन्ना के पास, विकासनगर
-केंद्रीय भवन अलीगंज के पास
-मित्तल जनरल स्टोर के पास, महानगर
-सरयू अपार्टमेंट, गोमतीनगर विस्तार
-नगर निगम दफ्तर, कपूरथला
-बख्शी का तालाब, सीतापुर रोड
-स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड
-श्रंगारनगर मेट्रो स्टेशन, आलमबाग
-मुख्य तिराहा, चिनहट
-इंदिराभवन, अशोक मार्ग
-आरएमएस पैथौलॉजी के पास, निरालानगर
-साईं मंदिर बी-ब्लॉक चौराहा, इंदिरानगर
-लखनऊ लॉन के पास, फैजुल्लागंज
-लक्ष्मण गौशाला, जानकीपुरम
-मीना बेकरी रोड, राजाजीपुरम
-नेपालगंज चौराहा, तेलीबाग
-रवीन्द्रालय के बाहर, चारबाग
[ad_2]
Source link