Bihar: बाइक से घर लौट रहे मां-बाप और बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, बच्चे के ऊपर चढ़ा पहिया; इकलौती संतान की मौत

[ad_1]

Truck collides with parents and son returning home by bike in Nalanda, only child died due to crushing

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में शुक्रवार को निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के सोहसराय थाना क्षेत्र के पास सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी उमेश सिंह के बेटे अनुराग कुमार (2) के रूप में हुई है।

घटना को लेकर मृतक की मां ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ बाइक से अपने पिता के श्राद्ध में शामिल होने के लिए अपने मायके इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वलवापर गांव गई थी। वहां से वापस ससुराल जा रही थी। तभी सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर के पास कंटेनर वाले ट्रक ने टक्कर मार दी। इस कारण बच्चा सड़क की ओर गिर गया, जिसके ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया। जबकि वे लोग सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे।

मृतक अनुराग कुमार का फाइल फोटो

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की मां की चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता दोनों सदमे में हैं।

वहीं, इस मामले में सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *